पंजाबी बाग: पश्चिमी दिल्ली: शिक्षा में डिजिटल क्रांति, स्कूल वेब ऐप लॉन्च, सबकुछ एक क्लिक पर!
मंत्री आशीष सूद 7 नवंबर शुक्रवार की सुबह 9 बजे दिल्ली की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए “स्कूल वेब ऐप” शुरू किया। अब बच्चे एक ही जगह पर टाइम टेबल, होमवर्क, नोट्स, असाइनमेंट, अटेंडेंस और रिजल्ट आसानी से देख सकेंगे। इससे पढ़ाई आसान और मजेदार हो जाएगी।