गैरतगंज: गैरतगंज के ग्राम घाना में आरोपियों ने फरियादी से की गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी
दिनांक 7 नवंबर दिन शुक्रवार की दोपरह 3 बजे ग्राम घाना में आरोपियों ने फरियादी को गाली गलौंच कर मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की सूचना पर थाना गैरतगंज पुलिस आरोपियों के धारा 296-बी, 15/2, 351/3, बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध का विवेचना में लिया है।