नारनौल: विदेशी नागरिकों को कमरा किराए पर देने से पहले होटल संचालक को पुलिस से अनुमति लेनी होगी: पुलिस अधीक्षक
आज मंगलवार 5:00 बजे जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के होटल संचालको, गेस्ट हाउस वह अन्य संस्थाओं के संचालकों को निर्देश दिए की। अपने क्षेत्राधिकार में ठहरने वाले विदेशी नागरिक की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ऐसा न करने वाली संस्थाएं/व्यक्ति अपने आपकी तथा शहर की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण है।