हनुमानगढ़: जिले की अनेकों ग्राम पंचायतों में ई-मित्र प्लस मशीनें हुईं खराब, बायोमेट्रिक वर्जन अपडेट न होने से सेवाएं ठप
जिले की अनेकों ग्राम पंचायत में स्थापित ईमित्र प्लस मशीन इन दिनों खराब पड़ी है। लाखों रुपए की लागत से लगाई गई ये मशीने धूल फांक रही है, जिससे ग्रामीण सेवाओं से वंचित हैं। इन मशीनों का मुख्य उद्देश्य आमजन को रियायती दर पर विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाना था, जिनमे जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और सामाजिक सुरक्षा पेंशन शामिल है।