मुरैना नगर: जिला अस्पताल मुरैना में मरीजों की सुरक्षा के लिए चूहा-छिपकली नियंत्रण का विशेष अभियान शुरू
जिला अस्पताल मुरैना में मरीजों की सुरक्षा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए चूहों और छिपकलियों के नियंत्रण का अभियान शुरू किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. गजेंद्र तोमर ने बताया कि विशेषज्ञ एजेंसी की मदद से दवाएं और ट्रैप लगाए गए हैं, स्टोर रूम, ऑपरेशन थियेटर और वॉर्ड में सफाई कराई जा रही है। यह कदम मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।