पुलिस के मुताबिक, बोरदा गांव की महिला उषा ने बताया कि 4 साल पहले संजय चौहान के साथ उसकी शादी हुई है। शादी के दिन उसके पति ने पहनाए अंगूठी को उसी दिन वह गुमा डाली। इस बात को लेकर उसका पति हमेशा उसके साथ मारपीट करता है. मारपीट की वजह वह सोई हुई थी. उतने में उसका पति ने आकर दोबारा से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की।