दुलदुला: टोनही बताकर महिला से मारपीट के मामले में फरार दो बैगा गिरफ्तार, भेजे गए जेल
जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में टोनही प्रताड़ना के गंभीर मामले में जशपुर पुलिस ने फरार चल रहे दो बैगाओं को रायगढ़ और सारंगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी बैगाओं ने तंत्र-मंत्र के जरिए मृत महिला को जिंदा करने का दावा कर परिजनों से हजारों रुपये वसूले थे और बाद में एक निर्दोष महिला को टोनही बताकर हिंसा कराई थी।