इकौना: महदेईया में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस पहुंची, शव भेजा पीएम के लिए
नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के महदेईया में बीते बहस्पतिवार संदिग्ध परिस्थितियों मेंविवाहिता की मौत हुई थी, शुक्रवार अंतिम संस्कार के दौरान मायके पक्ष ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया, मायके पक्ष ने ससुरलयों पर बेटी संग अनहोनी करने का आरोप लगाया है, बीते शुक्रवार पुलिस मौके पर पहुंची थी, मायके पक्ष ने मीडिया को जानकारी आज दी है।