सिरौली गौसपुर: पंजरौली शारदा सहायक नहर पर मिली एक अज्ञात स्कूटी, थाना बदोसराय पुलिस ने थाने ले जाई
थाना बदोसराय क्षेत्र के पंजरौली शारदा सहायक नहर पर एक अज्ञात स्कूटी मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा बांस गांव के निवासी राइस पुत्र कलीम तीन दिनों से घर से लापता था स्कूटी की सूचना मिलने पर परिजनों व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे बदोसराय पुलिस को दी सूचना पुलिस युवक की तलाश कर रही है आज दिन रविवार समय लगभग 2:00 बजे मामले की जांचमें जुटी है