रीठी: जंगली सूअर का शिकार करने वाले दो आरोपी वन विभाग की गिरफ्त में, रीठी में हुई गिरफ्तारी
Rithi, Katni | Oct 19, 2025 परिक्षेत्र रीठी में जंगली सूकर का शिकार कर उसके मांस को उसको बेचते व पकाने वाले दो लोगों को वन अमले ने पकड़ा है और कार्रवाई की है वन परिक्षेत्र अधिकारी रीठी महेश पटेल ने बताया कि परिक्षेत्र के कैना गांव में एक व्यक्ति द्वारा जंगली सूकर का शिकार कर उसका मांस बेचने की सूचना मिली थी जिसपर टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई