छतरपुर जिले के राजनगर तहसील के सीलोन गांव में पिंकी रैकवार को निर्विरोध सरपंच चुना गया हैं पिछले दिनों सोना रैकवार को सरपंच पद से हटाया गया था 9 जनवरी को पुनः निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान चुनाव अधिकारी के सामने दोपहर 1 बजे पिंकी रैकवार को सरपंच बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया जिसमें 14 वार्ड मेंबर का समर्थन मिला और पिंकी रैकवार को ग्रामीणों ने सरपंच बनाया !