ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर में "जनता लाई माला… अफसर ने लगाई दौड़!"
ग्वालियर। वार्ड 19 की जनता सीवर समस्या से परेशान होकर नगर निगम की जनसुनवाई पहुँची। लोग अधिकारियों का फूल-मालाओं से सम्मान करने लगे तो अफसर भागते नज़र आए। यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।