बांगरमऊ के आसीवन थाना क्षेत्र के अजगैन-मुंशीगंज मार्ग पर आज सोमवार रात 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक और साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान रसूलाबाद निवासी 65 वर्षीय शिवराज के रूप में हुई है, जो किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष और पूर्व सभासद थे।