गुरुवार को धान उपार्जन केंद्र रतनपुर में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने किसान जन चौपाल आयोजित कर किसानों की समस्याएं सुनी। चौपाल में एग्रिस्टेक पंजीयन की गड़बड़ी, रकबा घटाने, 70% ऑनलाइन टोकन कटने की बाध्यता तथा सर्वर क्रैश जैसी गंभीर शिकायत सामने आई। विधायक श्रीवास्तव ने सरकार पर धान खरीदी में लापरवाही और किसान विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया