कोरबा: कुसमुंडा में ठेका मजदूरों को बोनस देने के बजाय आश्वासन दिया जा रहा, इंटक ने आंदोलन की दी चेतावनी
Korba, Korba | Oct 19, 2025 एक ओर जहां पूरा देश दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है वहीं कोयलांचल क्षेत्र के मजदूर आज भी अपने हक अधिकार से मिलने वाले धन को तरस रहे हैं।माईनिंग एवं नान माईनिंग के अंतर्गत कार्यरत सभी ठेका कर्मियों को सलाना बोनस एवं शासन द्वारा निर्धारित HPC एवं MINIMUM WAGES को प्रदान कराने का प्रावधान है।