इंदौरा: इंदौरा के भप्पू में आयोजित दंगल के दौरान कांगड़ा चंवा रहे मुख्य अतिथि
Indora, Kangra | Oct 20, 2025 इंदौरा के भप्पू दोरान आयोजित क्यालू बाबा के दंगल में कांगड़ा -चंबा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत क़ी. दंगल कार्यक्रम बारे सोमवार दोपहर बाद तीन बजे जानकारी देते हुए दंगल आयोजको ने बताया दंगल दोरान हिमाचल के साथ -साथ बाहरी राज्यों के पहलवानो ने भी अपनी -अपनी कुश्ती के जौहर दिखाए.