बीना: मस्जिद वार्ड में अज्ञात कार सवार ने स्कॉर्पियो का कांच तोड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Bina, Sagar | Nov 10, 2025 फरियादी यश ओझा निवासी मस्जिद वार्ड की स्कॉर्पियो मस्जिद वार्ड में घर के सामने खड़ी थी तभी बीती रात अज्ञात कार सवार ने स्कॉर्पियो का कांच तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। सुबह जब फरियादी ने स्कॉर्पियो का कांच टूटा देखा तो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये जिसमें देखा जा सकता है कि अज्ञात कार सवार के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।