फर्रुखाबाद: बघार से निकलते ही बाइक सवार दो सिपाहियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती
जहांनगंज थाने की राजपूताना चौकी के सिपाही गीतम सिंह (32) और रामेश कुमार (45) मंगलवार शाम बाइक से बघार से थाने की और जा रहे थे। बघार से निकलते ही कार ने टक़्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए।आनन फानन में जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया।EMO डॉ ने मंगलवार रात नौ बजे बताया कि दोनों को प्राथमिक दिया गया है, स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।