सोनो: राजद एमएलसी अजय सिंह ने हथिया गांव में मांगा आशीर्वाद, कहा- अब बिहार को युवा मुखिया की जरूरत है
Sono, Jamui | Nov 7, 2025 राजद के एमएलसी अजय सिंह शुक्रवार की शाम करीब चार बजे झाझा प्रखंड के हथिया गांव पहुंचे, जहां उन्होंने केएसएस कॉलेज लखीसराय के पूर्व प्राचार्य प्रो. रामावतार सिंह के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी भेंट कर आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।