बेलछी: उधवापर गांव में निशांत गैस एजेंसी से खाली पड़े 528 सिलेंडर की हुई चोरी
Belchhi, Patna | Sep 21, 2025 बेलछी थाना क्षेत्र के उधवापर गांव में निशांत गैस एजेंसी से चोरी की घटना को अंजाम दी गई है। जहां अज्ञात चोरों ने एजेंसी में रखे 528 खाली सिलेंडर चोरी कर लिए। चोरी गए सिलेंडरों में 14 किलो के 500 सिलेंडर, 19 किलो के 11 सिलेंडर और 17 छोटे सिलेंडर शामिल हैं। घटना की जानकारी बेलछी थाना की पुलिस को दिया गया जहां पुलिस स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया।