बरही: ग्राम नदावन में रेत का अवैध उत्खनन जारी, प्रशासन बना मूकदर्शक
Barhi, Katni | Jan 7, 2026 बरही थाना क्षेत्र के ग्राम नदावन में खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना है बताया गया है कि स्थानीय रेत माफिया चोरी छिपे नदी की बीच धार से रेत निकालकर शासन को राजस्व का चूना लगा रहे है और प्रशासन मूकदर्शक बना है।