गाजीपुर एसपी डा. ईरज राजा ने सोमवार को कासिमाबाद के तत्कालीन कोतवाल शैलेंद्र पांडेय को निलंबित कर दिया। करीब पांच माह पूर्व कासिमाबाद कोतवाली के एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को बचाने के लिए छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़िता के बयान के बाद दर्ज मुकदमा की कलई खुली थी और आनन- फानन में कार्रवाईयों का दौर शुरू हो गया।