फरेंदा: बृजमनगंज सीएचसी पर आशा कार्यकत्रियों का धरना पांचवे दिन भी जारी
बृजमनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकत्रियों और संगिनियों का अनिश्चितकालीन धरना पर पांचवें दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष जमीरुन निशा के नेतृत्व में कार्यकत्रियों ने बकाया मानदेय भुगतान, निश्चित मानदेय निर्धारण और राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष रीता देवी ने 20 हजार रुपए मानदेय की मांग की और कहा कि मांगे पूरी होने तक धरना जारी