गुना: विद्युत कंपनी के जिला कार्यालय में इंजीनियर डे मनाया गया, रक्तदान और वृद्धाश्रम में सेवा कार्य हुए, कलेक्टर शामिल
Guna, Guna | Sep 15, 2025 गुना विद्युत कंपनी के जिला कार्यालय में 15 सितंबर को इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का 165वा जन्मदिन इंजीनियर डे के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में एनएफएल के चीफ जनरल मैनेजर, यूनिट हेड एवं गुना कलेक्टर केके कन्याल, बमोरी विधायक इंजीनियर ऋषि अग्रवाल शामिल हुए। जरूरतमंदों को जिला अस्पताल में रक्तदान कर वृद्ध आश्रम में सेवा कार्य किए गए।