हमीरपुर: मुस्करा थाना एरिया में बकरी से टकराकर बाइक चालक दरोगा हुआ जख्मी, किया गया रेफर
हमीरपुर मुस्करा एरिया में बकरी से टकरा कर बाइक चालक दरोगा उमाशंकर बाइक समेत गिर कर घायल हो गया।घायल दरोगा को राहगीरों ने एंबुलेंस से मुस्करा के सीएचसी पहुंचाया।हालत गंभीर होने के चलते रेफर किया गया है। यह जानकारी सोमवार को तीन बजे मिली।