फुल्लीडूमर: डलवा मोड़ चेक पोस्ट पर विधान सभा चुनाव के लिए वाहन चेकिंग से चालकों में हड़कंप
विधान सभा चुनाव को लेकर खेसर के डलवा मोड़ पर लगाए गए विशेष चेक पोस्ट पर दिन रात चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी मयंक कुमार, खेसर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बीएसएफ जवानों के साथ गुरुवार की दोपहर 4 बजे तक यातायात का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से ₹20 हजार जुर्माना वसूला।