भोपालगढ़: भोपालगढ़ निवासी 12वीं फेल बदमाश को एसओजी ने दबोचा, 6 लाख में स्कॉर्पियो का झांसा देकर 250 लोगों को ठगा
राजस्थान एसओजी ने लोगों को ठगने वाले शातिर बदमाश और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।आरोपी प्रिंस सैनी उर्फ बंशीलाल ने फर्जी कंपनियों के जरिए अलग-अलग समय पर लोगों से 50 करोड़ की ठगी कर चुका है।हाल ही में आरोपी ने 6 लाख रुपए में स्कॉर्पियो कार देने का झांसा देकर 250 लोगों को ठगा है। SOG ने आरोपी को फरार होने से पहले दबोच लिया।रविवार शाम 6 बजे मिली जानकारी।