किशनगढ़ रेनवाल: बागावास गांव में शराब का सेवन कर उत्पात मचाने वाला युवक शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार
रेनवाल इलाके के बागावास गांव में सोमवार को शराब अधिक सेवन कर उत्पात मचाने वाले युवक को रेनवाल थाना पुलिस ने शांतिभंग आरोप में गिरफ्तार कर लिया! आरोपी भोजराज पुत्र वीर सिंह निवासी वेर, जिला भरतपुर, जो कि शराब का अधिक सेवन कर बागावास गांव में झगड़ा-फसाद कर रहा था, जिससे मौके पर बिगड़ती शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया!