आमला: मालेगाव मार्ग पर बाइक फिसलने से युवक नदी में गिरा, घायल, लोगों ने बोरदेही अस्पताल पहुंचाया
Amla, Betul | Oct 20, 2025 आमला तहसील के मालेगाव मार्ग पर 20 अक्टूबर को 6 बजे करीब एक युवक की बाइक सिलीफ होने से युवक घायल हो गया है। लोगो ने उसे बोरदेही अस्पताल लाया है. परिजनों ने बताया की मालेगाव मार्ग पर नितेश सलामे अपनी बाइक से बेहड़ी से मालेगाव जा रहे थे.इसी दौरान चलती बाइक फिसल गई है. युवक नदी मे गिर गया जिससे वह गभीर घायल हो गया है।उसका अस्पताल डॉ ने उपचार किया गया है।