करेरा: NH-27 शिवपुरी-झांसी हाईवे पर सिकंदरा बैरियर के पास पुलिस द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली
करैरा-दिनारा थाना क्षेत्र की थनरा चौकी पुलिस एनएच 27 शिवपुरी झांसी हाइवे से निकलने वाले चार पहिया पिकअप व तीन पहिया लोडिंग वाहनों से खुलेआम अवैध वसूली कर रही है साथ ही सिकंदरा आरटीओ बैरियर व दिनारा पुलिस भी बैरियर के पास लगकर खुलेआम अवैध वसूली कर रहे हैं पिकअप वाहन MP46 ZG 0907 है थनरा चौकी के सामने से गाड़ी निकली,रोका गया ना रुकने पर पीछा कर 200 रू बसूल लिए