बाजपुर: वन विभाग की टीम ने भूड़ी बन्नाखेड़ा में 13.458 किलो चीतल के मांस के साथ 2 तस्करों को दबोचा, 1 फरार
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर और उप प्रभागीय वनाधिकारी वन सुरक्षा के निर्देशन में वन सुरक्षा बल की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने ग्राम भूड़ी बन्नाखेड़ा, बाजपुर में छापा मारा।मुख्य अभियुक्त जगत सिंह उर्फ जकता भागने में सफल रहा।जबकि मौके से ग्राम चननान गूलरभोज निवासी पूरन सिंह व ग्राम खंबारी बाजपुर निवासी मान सिंह को गिरफ्तार किया है।