गोला गोकरणनाथ: गोला तहसील क्षेत्र के बझेड़ा गांव में लगी आग से दो घर जलकर हुए राख, दो परिवारों का हजारों का सामान हुआ खाक
गोला तहसील क्षेत्र के बझेड़ा गांव में लगी आग से दो घर जलकर हुए राख, दो परिवारों को हजारों का सामान हुआ खाक।1गोला तहसील क्षेत्र के विकासखंड बिजुआ के बझेड़ा गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस अग्निकांड में दो कच्चे मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। पीड़ित तनकुन्ने और उनके बेटे मनीराम के परिवारों का हजारों रुपए का घरेलू सामान कपड़े और अनाज सब जलकर राख हो गया।