पटियाली: ग्राम नगला मुंशी में बुद्ध पूर्णिमा को लेकर त्रिविध पावनी बौद्ध धम्म प्रवचनों का हुआ भव्य आयोजन
पटियाली क्षेत्र के ग्राम नगला मुंशी में बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर संगम बौद्ध समिति द्वारा त्रिविध पावनी बौद्ध धम्म प्रवचनों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अनेक श्रद्धालु बौद्ध भिक्षु एवं विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। आयोजन में बौद्ध मूल्यों, धम्म, करुणा और समता पर आधारित गहन प्रवचन दिए गए।