कायमगंज: गांव बिलसडी में पैसे की लेनदेन को लेकर दबंगों ने युवक पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर किया घायल
थाना कपिल के गांव बिलसडी निवासी छोटेलाल पुत्र श्याम सिंह गांव के ही राजमिस्त्री फूल सिंह के साथ कुछ दिन पहले मजदूरी का काम किया था। जिसके रुपये बकाया थे। छोटेलाल ने फूल सिंह से अपने बकाया रुपये मांगे। तो वह आग बबूला हो गया। इसके बाद फूल सिंह अपने भाइयों के साथ मिलकर लाठी-डंडो पीटकर और चाकू मारकर घायल दिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।