कर्वी: एचवारा में व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा को लेकर दबंगों ने दुकानदार और उसके पुत्र से की मारपीट, थाना बहिलपुरवा में मामला दर्ज
बीते शनिवार दोपहर चित्रकूट के गांव एचवारा में,सीमेंट की दुकान कर रहे सनत कुमार उसके पुत्र मोहित कुमार को हमला बोलकर दबंग संगम लाल तिवारी अक्षय कुमार शुभम जागेश्वर श्रीकांत और मनु ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया है,पीड़ित की शिकायत पर रविवार 12 बजे बहिलपुरवा पुलिस ने,आरोपियों पर धारा 191 (2) 191(3) 190, 115 (2) 352 ,351( 2 )और( 3 )BNS दर्ज किया है।