उदयपुर, 7 जनवरी। श्रम आयुक्त के निर्देशानुसार श्रम विभाग द्वारा सवीना चौराहा श्रमिक चौखटी पर शिविर आयोजित किया गया। शिविर में श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर ही 74 श्रमिकों को निर्माण श्रमिक प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 26 श्रमिकों का ई-श्रम पंजीयन किया गया। अगला शिविर 11 फरवरी को मल्लातलाई चौराहा श्रमिक चौखटी पर आयोजित