जमुआ देवघर मुख्य मार्ग स्थित देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार के पास सोमवार देर शाम 7 बजे सड़क दुर्संघटन में एक बाइक सवार व्यक्ति अनियंत्रित होकर गिर जाने से घायल हो गए ।घायल व्यक्ति की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के टील्हे टोल गांव निवासी 40 वर्षीय नुनेश्वर राणा बताया गया जिसका इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में किया गया है।