चरखारी: चरखारी ब्लॉक के ग्राम ऐचाना और ग्राम बसौठ में एक दिन की ग्राम प्रधान बनीं कुम कुम और कोमल
चरखारी ब्लाक के ग्राम पंचायत ऐंचाना में पुर्व माध्यमिक विद्यालय ऐंचाना में कक्षा आठ की छात्रा कुमारी कुमकुम व ग्राम वसौठ में कक्षा आठ की छात्रा कुमारी कोमल एक दिन की ग्राम प्रधान बनी। बालिकाओं ने कारवाही रजिस्टर परिवार रजिस्टर,पंचायती राज एक्ट एवं पंचायतों के गठन एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया को समक्षा।दोनों छात्राओं ने गांव के विकास का प्रस्ताव रखा।