इंदौर: संपदा पोर्टल 2.0 की तकनीकी और व्यवहारिक दिक्कतों से अभिभाषक परेशान, जिला पंजीयन समिति ने की शिकायत
Indore, Indore | Sep 16, 2025 रजिस्ट्री की नकल प्राप्त करने की समय सीमा समाप्त करना, नकल, गवाह, मुख्तारनामा, हस्ताक्षर एवं रिफंड संबंधी विसंगतियों को दूर करना, ई पंजीयन व संपदा 2.0 प्रणाली में आवश्यक संशोधन करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार 5 बजे जिला पंजीयन अभिभाषक व्यवस्था समिति ने,पंजीयक डीआईजी को ज्ञापन सौंपा।अभिभाषिक व्यवस्था समिति के अनुसार संपदा पोर्टल 2.0 की व्यवस्था लागू