करायपरसुराय: बलौदापर गांव के पास बदमाशों ने हथियार के बल पर कुरियर बॉय से डिलीवरी सामग्री लूटी, बाइक गड्ढे में धकेली
करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बेरथू पंचायत के बलौदापर गांव के नजदीक बदमाशों ने हथियार के भय दिखा कर कुरियर वाँय के साथ लूटपाट घटना का अंजाम दिया है, साथ में बदमाशों ने कुरियर बॉय को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जख्मी कुरियर बॉय की पहचान दनियावां थाना क्षेत्र के नेटार गांव निवासी रंजीत प्रसाद के 34 वर्षीय पुत्र संजय कुमार है.