अब पोस्ट ऑफिस सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि Gen-Z के लिए स्मार्ट और आधुनिक अनुभव बन चुका है। मध्य प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा IIM इंदौर कैंपस में Gen-Z पोस्ट ऑफिस की शुरुआत हो चुकी है। यह अनोखी पहल युवाओं को भारतीय डाक की सेवाओं से जोड़ने की एक नई और प्रभावशाली कोशिश है। डिजिटल सोच, आधुनिक सुविधाएँ और युवा ऊर्जा के साथ — भारतीय डाक अब नए भारत की रफ्तार में कदम से कदम मिलाकर चल रहा है 🚀🇮🇳 #BhartiyaDak #GenZPostOffice #IndiaPost #IIMIndore #CampusConnect #YouthPower #DigitalIndia #NewIndia #ModernPostOffice 📬✨