बरहट: कटौना चेक पोस्ट पर हाईवे चालक से वसूली मामले में SI सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित
Barhat, Jamui | Oct 19, 2025 विधानसभा चुनाव के दौरान कटोना चेकपोस्ट पर हाईवा चालक से अवैध वसूली के मामले में एसपी विश्वजीत दयाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एएसआई सदानंद कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। उक्त जानकारी रविवार को 10 बजे दी गई। बताया गया कि पुलिसकर्मियों ने वाहन जांच के दौरान चालक से 700 रुपये की वसूली की थी। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।