टुंडी: जाताखूंटी बालिका बिहार के पास निर्माणाधीन सड़क पर बारिश से डायवर्सन बहा, राहगीर परेशान
Tundi, Dhanbad | Oct 4, 2025 टुंडी प्रखंड के पश्चिमी टुंडी क्षेत्र जाताखूंटी बालिका बिहार के समीप निर्माणाधीन सड़क भारी बारिश के कारण लगातार पांचवीं बार डायवर्सन बह कर ध्यस्त हो गया जिसके कारण कई गांव से संपर्क टूट गया। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार शाम करीब 6:00 बजे बताया कि निर्माणाधीन सड़क पर इस बरसात के मौसम में कई बार डायवर्सन बह गया है जिससे लोगों को आवागमन की काफी....