बिलग्राम: सांडी तिराहे के पास चाट समोसे की दुकान खोलने जा रहे बाइक सवार युवक की प्राइवेट बस से टक्कर में हुई मौत, लोडर भी पलटा
Bilgram, Hardoi | Oct 22, 2025 सांडी थाना क्षेत्र के सांडी तिराहे के पास चाट समोसे की दुकान खोलने जा रहे बाइक सवार युवक की प्राइवेट बस की टक्कर से मौत हो गई जबकि बस के पीछे चल रहा लीडर भी पलट गया।अरवल क्षेत्र के सेवा रामपुरवा गांव निवासी रमेश अपनी बाइक से चाट समोसा की दुकान खोलने के लिए जा रहा था इसी बीच साण्डी तिराहा के पास बुधवार सुबह बस ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।