मांगरौल: मांगरोल कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने दीपावली का राम-राम किया
Mangrol, Baran | Oct 22, 2025 मांगरोल कस्बे मे बधुवार को अंता मांगरोल विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने रामा श्यामी की। इस दौरान बमोरी चोराहे पर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माला पहनाकर प्रणाम किया। बुधवार शाम 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार चौराह पर गुर्जर समाज के जगदीश गोचर व अन्य समाज के लोगो प्रमोद जैन भाया को 88 किलो केले से तौला गया। ओर अतिशबाजी चलाकर स्वागत किया गया।