कानपुर: ओम पुरवा में पतंग उड़ाते समय 7 साल का मासूम खुले मेनहोल में गिरा, 25 सेकंड में खुद निकाला गया, CCTV फुटेज
कानपुर में पतंग उड़ा रहा 7 साल का मासूम खुले मैनहोल में गिर गया घटना मंगलवार शाम की है घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज बुधवार शाम 5:00 बजे सामने आया है। बच्चा कुछ सेकंड में अपने आप बाहर भी आ गया सौभाग्य वश बच्चे की जान बच गई। घटना के बाद आनन-फानन में मेन होल का निर्माण कार्य कराया गया।