10 जनवरी 2026 पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में प्रदुम पासवान और उनकी पत्नी निभा देवी ने स्थानीय पुलिस को अपने छोटे भाई धनतेरस पासवान और शैलेश पासवान के खिलाफ मारपीट का आवेदन दिया है। दोनों पीड़ितों का दावा है कि आरोपी शराब के नशे में बार‑बार घर में आएं और गाली‑गलौज व शारीरिक उत्पीड़न करते हैं; विरोध करने पर उन्हें भी गंभीर चोटें आईं। प्रथम दृष्टया प्रदुम के