खुर्जा: खुर्जा में विधायक निधि से बन रही एक गली की सड़क में घटिया निर्माण हो रहा है, लग रही हैं पीली ईंटें
खुर्जा बिजली घर नंबर 4 के पीछे आनंद गार्डन के सामने बन रही एक गली की सड़क के निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री व पीली ईंटों से निर्माण कार्य वहीं स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत सभासद से की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला, स्थानीय निवासियों द्वारा यह जानकारी सोमवार सुबह लगभग 10:00 बजे दी गई है।