जबलपुर: माढ़ोताल चुंगीनाका में क्षेत्रीयजनों ने आपराधिक वारदातों के खिलाफ किया चक्का जाम, पुलिस पर लगाया नाकामी का आरोप
माढ़ोताल थानांतर्गत लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातो पर अंकुश न लगाए जाने को लेकर माढ़ोताल पुलिस के खिलाफ बीती रात क्षेत्रीयजनो ने बीती रात चुंगीनाका मे चकाजाम कर दिया।लोगो ने बताया की बदमाश ऋषि ठाकुर और उसके साथी लगातार अपराध कर रहे है।पुलिस कार्रवाई नही कर रही।सूचना पर शनिवार रविवार मध्यरात्रि 12.15 बजे वरिष्ठ अधिकारी ने आश्वासन दिया कि कार्रवाई की जाएगी।