मुशहरी: मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ का "आमसभा" का बैठक संपन्न
मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ का आमसभा का बैठक कलमबाग रोड स्थित आदर्श छात्रावास परिसर मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ऊक्त आमसभा बैठक कि अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय कुमार विकल ने किया। ऊक्त आमसभा के बैठक में पूर्व घोषित विषय के तहत विभिन्न मुद्दों पर आपस में विचार-विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया जो निम्न प्रकार से है- •सर्वप्रथम उदय कुमार व